Wednesday, July 13, 2011

परमात्मा हमारा सच्चा साथी व मदद्गार है। परमात्मा की याद हमें हर पल शक्ति देती है।

ईश्वर ही सच्चा साथी

रतलाम। परमात्मा हमारा सच्चा साथी व मदद्गार है। परमात्मा की याद हमें हर पल शक्ति देती है। इसलिए परमात्मा को कभी नहीं भूलना चाहिए, हमेशा स्मरण में रखना चाहिए। यह विचार माऊंटआबू में स्थित ब्रह्मकुमारी शांति वन के ब्रह्मकुमार भगवान भाई शास्त्री नगर केंद्र पर मंगलवार को व्यक्त किए। वे प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के तत्वावधान में आयोजित चार दिवसीय विशेष योग अनुभूति शिविर भाग लेने रतलाम आए थे। इनके साथ आए वल्लभभाई ने भी शिविर से जुड़ी ज्ञानवर्धक बाते ंशिविरार्थियों को बताई। शिविर प्रतिदिन सुबह 7 से 8 बजे तक आयोजित किया जा रहा है।
शास्त्री नगर केंद्र पर आयोजित चार दिवसीय शिविर के लिए बिलासपुर से आई मंजु बहन ने ध्यान-योग की गहरी अनुभूति कराई। उन्होंने कहा कि अगर दिल से हमने भगवान को अपना कहा तो हर खजाना अपना हो जाता है। हमारी स्थिति ऎसी हो जो हम भगवान की शक्ति ले सकें एवं भगवान की प्रेरणाओं को ग्रहण कर सकें। हमें ध्यान-योग में अपने आपको ऎसा ढाल कर तैयार कर लेना है, ताकि दु:खी, अशांत आत्माओं की सेवा कर सको। आलस्य व अलमेले पन का त्याग कर देना है। इंदौर जोन की हेमा दीदी भी इस कार्यक्रम में उपस्थित थी। कार्यक्रम में भिलाई की माधुरी बहन, ब्रह्माकुमारी की प्रभारी सरला बहन, संगीता बहन, कीरण बहन आदि उपस्थित थी।

No comments:

Post a Comment