मुरली सार:- ''मीठे बच्चे - तुम बाप के पास आये हो रिफ्रेश होने, बाप और वर्से
को याद करो तो सदा रिफ्रेश रहेंगे''
*प्रश्न:** *समझदार बच्चों की मुख्य निशानी क्या होगी?
*उत्तर:** *जो समझदार हैं उन्हें अपार खुशी होगी। अगर खुशी नहीं तो बुद्धू
हैं। समझदार अर्थात् पारसबुद्धि बनने वाले। वह दूसरों को भी पारसबुद्धि
बनायेंगे। रूहानी सर्विस में बिजी रहेंगे। बाप का परिचय देने बिगर रह नहीं
सकेंगे।
*धारणा के लिए मुख्य सार:** *
1) इस पतित दुनिया का बुद्धि से सन्यास कर पुरानी देह और देह के सम्बन्धियों
को भूल अपनी बुद्धि बाप और स्वर्ग तरफ लगानी है।
2) अविनाशी विश्राम का अनुभव करने के लिए बाप और वर्से की स्मृति में रहना है।
सबको बाप का पैगाम दे रिफ्रेश करना है। रूहानी सर्विस में लज्जा नहीं करनी है।
वरदान:- कदम-कदम पर सावधानी रखते हुए पदमों की कमाई जमा करने वाले पदमपति भव
बाप बच्चों को बहुत ऊंची स्टेज पर रहने की सावधानी दे रहे हैं इसलिए अभी जरा
भी गफलत करने का समय नहीं है, अब तो कदम-कदम पर सावधानी रखते हुए, कदम में
पदमों की कमाई करते पदमपति बनो। जैसे नाम है पदमापदम भाग्यशाली, ऐसे कर्म भी
हों। एक कदम भी पदम की कमाई के बिगर न जाए। तो बहुत सोच-समझकर श्रीमत प्रमाण हर
कदम उठाओ। श्रीमत में मनमत मिक्स नहीं करो।
*स्लोगन:** *मन को आर्डर प्रमाण चलाओ तो मन्मनाभव की स्थिति स्वत: रहेगी।
No comments:
Post a Comment