Monday, January 3, 2011

सफलता का अर्थ

सफलता का अर्थ है दृढ़ आत्मविश्वास, ईमानदारी, बाधाओं और अवरोधों से संघर्ष करने की क्षमता, अबाध गति से कार्य करना जैसी अनेक महत्वपूर्ण बातों का संयोजन तथा एकीकरण! स्मरण रखिये कि सफलता के लिये सर्वाधिक...सफलता का अर्थ है दृढ़ आत्मविश्वास, ईमानदारी, बाधाओं और अवरोधों से संघर्ष करने की क्षमता, अबाध गति से कार्य करना जैसी अनेक महत्वपूर्ण बातों का संयोजन तथा एकीकरण!

स्मरण रखिये कि सफलता के लिये सर्वाधिक महत्वपूर्ण तथा आवश्यक वस्तु है दृढ़ आत्मविश्वास! यदि किसी व्यक्ति में आत्मविश्वास की कमी है तो जीवन में उसके सफल होने के अवसर भी कम हैं। हमारे और हमारी सफलता के बीच अनेक बाधाएँ दीवार के रूप में आकर खड़ी हो जाती हैं।

यह सही है कि बहुत से लोग ईमानदारी के साथ अपना कार्य करने के बाद भी सफलता प्राप्त नहीं कर पाते। आखिर क्यों होता है ऐसा? क्योंकि उनके पास आत्मविश्वास की कमी होती है। हार मान लेते हैं वे बाधाओं और अवरोधों से। टूट जाते हैं वे लोग एक दिन।

जो व्यक्ति बाधाओं और अवरोधों से सतत् संघर्ष करते हुये ईमानदारीपूर्वक अपना कार्य आत्मविश्वास बनाये रख कर करते चला जाता है सफलता एक न एक दिन अवश्य ही उसके कदम चूमती है।

No comments:

Post a Comment